scorecardresearch
 
Advertisement

Farmers Protest: 9 दिसंबर को बात, तो 8 को बंद क्यों?

Farmers Protest: 9 दिसंबर को बात, तो 8 को बंद क्यों?

विपक्षी पार्टियां किसानों के कंधे पर अपनी-अपनी बंदूकें सेट कर चुकी हैं और मोदी सरकार पर निशाने ताने जा रहे हैं. लेकिन सरकार दो टूक शब्दों में कह चुकी है कि कृषि कानून तो किसी भी कीमत पर रद्द नहीं होंगे. लेकिन किसान भी ठान चुके हैं कि वो इन कानूनों को किसी भी कीमत पर रद्द करवाकर रहेंगे. अब 9 दिसंबर को छठे दौर की बैठक में क्या नतीजा निकलता है, इसका इंतजार किसान ही नहीं बल्कि पूरा देश कर रहा है. लेकिन उससे पहले आंदोलनकारी किसान 8 दिसंबर को भारत बंद करने की तैयारियों में जुटे हैं. इसी पर आधारित आजतक की ये ग्राउंड रिपोर्ट देखिये.

Farmers are still on the warpath over Centre’s recently passed farm bills. The deadlock continues with no solution in place. Farmer Unions have called for a Bharat bandh on December 8 with major parties supporting it. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement