scorecardresearch
 
Advertisement

'हम सच्चे हैं, कट्टर ईमानदार हैं', पंजाब में 'आप' सरकार के कामों पर बोले CM Arvind Kejriwal

'हम सच्चे हैं, कट्टर ईमानदार हैं', पंजाब में 'आप' सरकार के कामों पर बोले CM Arvind Kejriwal

पंजाब में मुफ्त बिजली का ऐलान हो गया है. आम आदमी पार्टी के मैनिफेस्टो में मुफ्त बिजली वो चुनावी वादा था जिसपर खूब राजनीति हुई थी लेकिन आप ने इसे सच कर दिखाया. दिल्ली में भी इसी वादे पर केजरीवाल की बंपर जीत हुई थी. इस पर आज दिल्ली के सीएम ने जनता को संबोधित किया और कहा कि हम सच्चे हैं, हम कट्टर ईमानदार हैं और हम जो कहते हैं वो करके दिखाते हैं. विपक्ष पर वार करते हुए उन्होंने कहा कि आज तक किसी सरकार ने अपनी किसी चुनावी वादों को पूरा ही नहीं किया लेकिन हमने कुछ ही दिनों में ये कर दिखाया. देखें और क्या बोले दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल.

Today Delhi CM Arvind Kejriwal addressed the public and said that we are truthful, we are honest and we do what we say. About giving free electricity in Punjab Kejriwal attacked the opposition and said that to date no government has fulfilled any of its election promises. Watch the video.

Advertisement
Advertisement