दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीएम सम्मेलन कार्यक्रम में कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लगता है कि स्थिति बेहद नाजुक है. दिल्ली कोरोना की नई लहर से जूझ रहा है. उन्होंने कहा कि कोविड के नए स्ट्रेन से कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं. उन्होंने यह भी कहा कि लॉकडाउन कोरोना पर लगाम लगाने का समाधान नहीं है. हालांकि अगर दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ते हैं तो विचार किया जा सकता है. सीएम केजरीवाल ने वैक्सीन के निर्यात पर रोक लगाने की मागं की. उन्होंने केंद्र पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार वैक्सिनेशन सेंटर्स नहीं खोलने दे रही है. देखें वीडियो.
Chief Minister of Delhi, Arvind Kejriwal joined Aaj Tak's special program CM Sammelan. Delhi CM Arvind Kejriwal talked about the state's strategy against the Coronavirus crisis. During the conversation, Delhi CM said that the new peak of the Coronavirus is more dangerous than before. Kejriwal said that imposing lockdown is not very effective, but if COVID cases increases, will have to think about it. The Modi government is not permitting new vaccination centres in Delhi, Arvind Kejriwal added. Watch the video.