दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दिल्ली शराब नीति मामले में सीबीआई ने समन किया है. उन्हें कल 11 बजे सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया है. इसे लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया के समर्थन में ट्वीट किया और लिखा कि 'ये आजादी की दूसरी लड़ाई भाई'. देखें पूरा वीडियो.
Delhi Deputy CM Manish Sisodia has been summoned by the CBI in the Delhi Liquor Policy case. CM Arvind Kejriwal tweeted in support of Manish Sisodia and wrote that 'this is the second fight of freedom brother'. Watch full video.