scorecardresearch
 
Advertisement

'Delhi सरकार हारती है तो India हारेगा', Vaccine को लेकर Arvind Kejriwal का केंद्र पर हमला

'Delhi सरकार हारती है तो India हारेगा', Vaccine को लेकर Arvind Kejriwal का केंद्र पर हमला

वैक्सीन को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि वैक्सीन को लेकर हम आज भी गंभीरता से काम नही कर रहे हैं. सभी राज्यों को कह दिया गया कि अपना-अपना इंतज़ाम कर लो. सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि ऐसे ही युद्ध के समय कहेंगे क्या राज्य अपना-अपना देख लें? कल को पाकिस्तान भारत पर युद्ध कर दे तो ये नहीं कहेंगे कि सारे राज्य अपना-अपना देख लें. अगर दिल्ली सरकार हारती है तो भारत हारेगा. ये समय भारत को एक साथ काम करने का है, टीम इंडिया बनकर काम करने का है. देखें और क्या बोले सीएम अरविंद केजरीवाल.

Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal on Wednesday said Team India has to come together to fight coronavirus and urged the Centre to procure vaccines and distribute them to states."We cannot afford to lose this fight. If Centre will lose the fight, it won't be BJP but India that will lose the fight," he said, while urging the Centre to procure the vaccines and distribute them to states. Watch the video.

Advertisement
Advertisement