scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली के शास्त्री नगर में 5 लाख की लूट, सीसीटीवी मे कैद हुई वारदात

दिल्ली के शास्त्री नगर में 5 लाख की लूट, सीसीटीवी मे कैद हुई वारदात

दिल्ली में लूट की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. ये वारदात दिल्ली के शास्त्रीनगर की है जहां बेखौफ बाइक सवार लुटेरों ने बता दिया कि उन्हें ना तो पुलिस का डर है और ना ही कानून की परवाह. लुटेरों ने दिल्ली के शास्त्री नगर इलाके में सरेशाम लूटमार की. लूट का विरोध करने पर गोली भी चलाई, तो छूते हुए निकल गई और सारे कैश लूट कर फरार हो गए. देखें कैसे हुई पूरी वारदात.

A sensational incident of loot has been witnessed in the Shastri Nagar area of Delhi. Robbers looted blatantly in Shastri Nagar area of Delhi. On protesting against the loot, even they fired a bullet on shopkeeper. Watch this breaking news.

Advertisement
Advertisement