नई दिल्ली में फिर शर्मसार करने वाली घटना हुई जहां 16 साल की लड़की को आरोपी साहिल ने 40 बार चाकू से वार करके मर्डर कर दिया. नाबालिग के मर्डर का सनसनीखेज सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. आरोपी के सिर पर ऐसी वहशत सवार थी कि उसने लड़की पर एक बाद एक करीब 40 बार चाकू से वार किए. दिल्ली पुलिस की PRO सुमन नलवा ने बताया कि आरोपी साहिल की पहचान हो गई है और उसकी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी. देखें वीडियो.
Delhi has once again witnessed heinous crime where a 16 year old girl was killed by her friend. The 16-year-old was stabbed 21 times. So ferocious was the attack that the murder weapon, a knife, got stuck in her head at one point. Delhi police has identified the accused.