दिल्ली में कोरोना की अजीब अराजकता फैली है. किसी को बेड नहीं मिल रहा है तो कोई ऑक्सजीन के लिए तरस रहा है. कई ऐसे हैं, जिन्हें दवाइयां तक नहीं मिल रही हैं. और तो और, कोई ऐसा भी है, जिसे अपना मरीज तक नहीं मिल रहा है. बचा भी है या नहीं, मालूम नहीं है. सरदार पटेल कोविड सेंटर के बाहर एक महिला अपने पति को तलाश रही है, 2 बच्चे इस आस में हैं कि उनका पिता लौट आएगा. महिला को ये तक पता नहीं है कि उनका पति जिंदा है या नहीं. मरीज की पत्नी बोल रही है कि हमें उनसे बात करने को नहीं दिया जा रहा है. हमारे मरीज को लौटा दिया जाए. देखें वीडियो.
Rising Covid-19 cases in Delhi creating chaos. People are wandering from one hospital to other for the treatment of their patients. Some are searching for oxygen, some want to get admitted. A woman is clueless about her husband who is admitted to the Sardar Patel Covid-19 centre. Her sons claim that the doctors of the covid centre are not giving them any updates about their father. Watch this report.