scorecardresearch
 
Advertisement

Juhi Chawla की 5G पर याचिका खारिज, Delhi High Court ने लगाया 20 लाख का जुर्माना

Juhi Chawla की 5G पर याचिका खारिज, Delhi High Court ने लगाया 20 लाख का जुर्माना

बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला की ओर से दिल्‍ली हाईकोर्ट में 5जी तकनीक को लेकर दायर की गई याचिका पर आज सुनवाई हुई. सुनवाई पूरी होने के बाद हाईकोर्ट ने जूही चावला की याचिका को ख़ारिज कर दिया. कोर्ट ने याचिका को बिना ठोस कारणों के लगाई गई याचिका बताया. कोर्ट ने कहा कि जूही चावला ने 5जी तकनीक वाली याचिका बेवजह लगाई, जबकि कोर्ट आने से पहले वो इसको लेकर सरकार को लिख सकती थीं.

The Delhi High Court on Friday dismissed actress and environmentalist Juhi Chawla's petition against 'untested' implementation of 5G telecom technology in India and imposed a fine of Rs 20 lakh on all the petitioners for 'abusing the process of law'. Watch the video.

Advertisement
Advertisement