scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली HC ने कहा- Uniform Civil Code लागू करने का सही समय, उठे विरोध के स्वर

दिल्ली HC ने कहा- Uniform Civil Code लागू करने का सही समय, उठे विरोध के स्वर

दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने देश में समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) की जरूरत पर जोर दिया. तलाक के एक मामले में फैसला देते हुए कोर्ट ने कहा कि देश में यूनिफार्म सिविल कोड की जरूरत है. कोर्ट ने कहा कि देश धर्म, जाति, कम्युनिटी से ऊपर उठ चुका है. जस्टिस प्रतिभा एम सिंह ने अपने फैसले में कहा कि आज का हिंदुस्तान धर्म, जाति, कम्युनिटी से ऊपर उठ चुका है. आधुनिक भारत में धर्म, जाति की बाधाएं तेजी से टूट रही हैं. तेजी से हो रहे इस बदलाव की वजह से अंतरधार्मिक और अंतरजातीय विवाह या फिर विच्छेद यानी डाइवोर्स में दिक्कत भी आ रही है. देखें ये रिपोर्ट.

The Delhi High Court emphasized the need for Uniform Civil Code in the country. Giving a verdict in a divorce case, the court said there is a need for a uniform civil code in the country. The court said that the country has risen above religion, caste, community. Justice Pratibha M Singh said in his judgment that today's India has risen above religion, caste, community. In modern India, the barriers of religion, caste are breaking down fast. Watch this report.

Advertisement
Advertisement