scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi: हिन्दू सेना वाहिनी का सलमान खुर्शीद के खिलाफ प्रदर्शन, पोस्टर पर लगाया कालिख

Delhi: हिन्दू सेना वाहिनी का सलमान खुर्शीद के खिलाफ प्रदर्शन, पोस्टर पर लगाया कालिख

सलमान खुर्शीद की किताब पर विवादों का सिलसिला जारी है. भोपाल, मुंबई के बाद अब मेरठ में भी किताब का विरोध हो रहा है. हिंदू सेना सड़कों पर उतर आई है और उसने कोर्ट का दरवाजा भी खटखटा दिया है. देश के कई हिस्सों में सलमान खुर्शीद के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं. दिल्ली में हिन्दू सेना वाहिनी ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. सलमान खुर्शीद की फोटो वाले पोस्टर पर कालिख पोतकर वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध दर्ज किया. राजधानी दिल्ली के अलावा मुंबई, कानपूर, मेरठ, और झांसी में भी खुलकर विरोध जताया गया. कुछ जगहों पर सलमान खुर्शीद के पुतले भी फूंके गए. देखें ये वीडियो.

Controversy continues over Salman Khurshid's book. The Hindu Sena Vahini has come out on the streets and reached the court. Hindu Sena Vahini protested fiercely in Delhi. Vahini workers protested by blackening posters of Salman Khurshid's photo. At some places, the effigies of Salman Khurshid were also burnt. Watch this video.

Advertisement
Advertisement