scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi Violence: 'यह हमारा हिंदुस्तान है, हम भारत की.. बोलते हैं' देखें आरोपी अंसार का वीडियो

Delhi Violence: 'यह हमारा हिंदुस्तान है, हम भारत की.. बोलते हैं' देखें आरोपी अंसार का वीडियो

दिल्ली पुलिस ने अंसार को दंगे का मुख्य सूत्रधार बताते हुए गिरफ्तार किया है. जब दिल्ली पुलिस के जवान रविवार को अंसार को कोर्ट में पेशी के लिए ले जा रहे थे तब ये चर्चित फिल्म पुष्पा के किरदार की तरह कैमरे के सामने गले पर हाथ फेरता दिखा. पुलिस ने पिस्टल के साथ एक दूसरे आरोपी असलम को भी गिरफ्तार किया है. जहांगीरपुर दंगे के केस में कुल 21 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. इसके अलावा 2 नाबालिग भी हिरासत में हैं. कल 14 आरोपियों को रोहिणी कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने मुख्य आरोपी अंसार और असलम को आजतक के लिए पुलिस कस्टडी में भेजा है जबकि बाकी 12 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. आरोपियों की निशानदेही पर 3 पिस्टल 5 तलवार बरामद किए गए हैं.

The police have arrested Ansar and Aslam in the Delhi Jahagirpuri violence case. A total of 21 accused have been arrested in the Jahangirpur riots case. 2 minors are also in custody. The court has sent the main accused Ansar and Aslam to police custody. 3 pistols and 5 swords have been recovered. A video has also surfaced of Ansar in which he can be seen confessing to his crimes.

Advertisement
Advertisement