दिल्ली शराब घोटाले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि आज सीबीआई उन्हें गिरफ्तार कर सकती है. सिसोदिया के मुताबिक उन्हें पहले से आशंका थी कि बीजेपी उन्हें गिरफ्तार करवाएगी. सिसोदिया ने बीजेपी को सीधी चेतावनी दी है कि बदला लेना है तो ले लें लेकिन दिल्ली का बजट डीरेल नहीं होने दिया जाएगा. देखें ये एपिसोड.
Delhi's Deputy CM Manish Sisodia seems to be getting into trouble as CBI has once again summoned him in Delhi Excise policy. He has given a big statement regarding the CBI investigation in the liquor scam case and has also warned the BJP. He said 'I have apprehension that BJP will get me arrested'.