दिल्ली में मेयर के चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने-सामने है. इस बीच बुधवार को आम आदमी पार्टी ने उपराज्यपाल और बीजेपी पर आरोप लगाया. इसको लेकर एलजी हाउस के बाहर AAP का प्रदर्शन किया गया. आतिशी के साथ जुटे कई कार्यकर्ता. वहीं, इस हंगामे के खिलाफ बीजेपी ने धरना दिया है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने अरविंद केजरीवाल पर तंज कंसा.
Aam Aadmi Party and BJP are having huge tussle regarding the election of Mayor in Delhi. Meanwhile, on Saturday, the Aam Aadmi Party demonstrated outside LG House. Many workers gathered with MP Atishi. At the same time, BJP has also staged protest. BJP spokesperson Sambit Patra took a jibe at Arvind Kejriwal.