दिल्ली के दो इलाकों से सड़क धंसने की खबर है. दिल्ली के इंडिया गेट में सड़क घंसने की घटना हुई तो ग्रेटर कैलाश में भी सावित्री सिनेमा और मेट्रो लिफ्ट के बीच की सडक धंस चुकी है. दिल्ली एक हफ्ते के भीतर सड़क धंसने की ये चौथी घटना है. पांच जुलाई को जडनकपुरी में सड़क धंसी थी, फिर नौ जुलाई को रोहिणी में सड़क धंसने की घटना हुई और अब इंडिया गेट और ग्रेटर कैलाश में भी सड़कों पर गड्ढे हो गए.