scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi और Mumbai में घट रहे Corona के केस, देखें दोनों महानगरों का हाल

Delhi और Mumbai में घट रहे Corona के केस, देखें दोनों महानगरों का हाल

दिल्ली और मुंबई से कोरोना ने बोरिया-बिस्तर बांधना शुरू कर दिया है. दोनों महानगरों में महारामारी की दूसरी लहर लगातार सिमटती जा रही है. दिल्ली में कोरोना के नए केस काफी दिन बाद 500 के नीचे आ गए तो मुंबई में नए बीमार 1000 से कम हो गए हैं. कोरोना की दूसरी लहर खौफनाक रही. संक्रमण दर में ऐसी तेजी आई कि अस्पताल के बेड कम पड़ गए, लोग ऑक्सीजन के लिए मारे-मारे फिरने लगे. इलाज के बिना कई लोगों की जान चली गई. दूसरी लहर अब कमजोर पड़ी है लेकिन खत्म नहीं हुई है, अब भी सावधानी जरूरी है.

The number of active Covid-19 cases in India has dipped further and experts believe that it is now in the zone where the existing health infrastructure can handle it. Both Delhi and Mumbai are witnessing decline in the cases. Watch the latest updates.

Advertisement
Advertisement