दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने मंगलवार सुबह ऐसा समां बांधा कि कई इलाकों की सड़कें पानी में डूब गईं और परेशानियों का दरिया दिल्ली में बहने लगा. जो भी घरों से बाहर निकला, वो मुसीबतों का मारा हुआ ही नज़र आया. इस बारिश ने दिल्ली जो दुर्दशा की, उसे देखकर आप भी कहेंगे, वाह राजधानी दिल्ली ने क्या तरक्की की है. दिल्ली और एनसीआर में मंगलवार सुबह से भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, और कहा है कि जुलाई के बाकी बचे दिनों में भी भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. यानी दिल्ली आने वाले दिनों में ऐसे ही दरिया बनी रहेगी और दिल्ली वालों को ऐसे ही डूबकर जाना पड़ेगा. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
The capital is likely to witness a flurry of rainy days towards the end of this month. An orange alert, signifying moderate to heavy showers along with gusty winds and resultant waterlogging, has been sounded for Delhi.