scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi Police का बयान, प्रदर्शनकारियों ने तोड़ी परेड की शर्तें

Delhi Police का बयान, प्रदर्शनकारियों ने तोड़ी परेड की शर्तें

ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस की तरफ से बड़ा बयान आया है. बयान में कहा गया है कि उनके जवानों ने प्रदर्शन के दौरान संयम बरता. इसके अलावा बयान में प्रदर्शनकारियों ने परेड की शर्तों को तोड़ने की भी बात कही गई है. इस दौरान पुलिस के कई जवानों के जख्मी होने की भी खबरें सामने आई है. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस हिंसा भड़काने और सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने के लिए उपद्रवियो के खिलाफ कार्रवाई करने को भी तैयार हैं. देखें रिपोर्ट.

A violent clash takes place between farmers and police during the tractor parade today. Delhi Police said that their soldiers exercised restraint during the protest. Also accused the protesters for breaking the law. There are also reports of injuries to several several police personnel. Along with this, Delhi Police is ready to take action against the miscreants for inciting violence and damaging public properties. Watch report.

Advertisement
Advertisement