किसानों को ट्रैक्टर परेड की इजाजत दे दी गई है. दिल्ली पुलिस ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई बाते साझा की हैं. पुलिस की तरफ से कहा गया कि ट्रैक्टर रैली के दौरान शांति व्यवस्था जरुरी है. साथ ही बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि रैली को प्रभावित किया जा सकता है. हालांकि, पुलिस ने सभी तैयारियां कर ली हैं. पुलिस ने कहा कि किसान रैली सम्मानजनक तरीके से पूरी कर ली जाएगी. साथ ही बताया कि किसानों से सभी बिंदुओं पर बात कर ली गई है. देखें वीडियो.
Delhi Police on Sunday granted permission for tractor rally. In a press conference Delhi Police said peace is necessary during the tractor rally. Police further said they got information that the rally can be affected. Watch the video for full news.