scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi Violence: पुलिस ने उपद्रव के 9 केस Crime Branch को सौंपे

Delhi Violence: पुलिस ने उपद्रव के 9 केस Crime Branch को सौंपे

किसानों की ट्रैक्टर परेड के दिन लाल क़िले समेत दिल्ली के विभिन्न इलाकों में हुई हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस ने कई FIR दर्ज की हैं. जिसमें से 9 FIR गुरुवार को थाने से क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर की गई हैं. हिंसा की जांच क्राइम ब्रांच के साथ स्पेशल सेल भी कर रही है. विभाग ने हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर भी जारी कर दिया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

The Crime Branch will investigate 9 cases of violence at the Red Fort, ITO and seven other places during the farmers’ tractor parade on Republic Day. Delhi Police have handed over 9 cases to the crime branch. Watch the video.

Advertisement
Advertisement