देश को बदनाम करने और माहौल खराब करने के लिए बनाई गई टूल किट में दिल्ली पुलिस ने टूल किट तैयार करने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इस केस में एक गिरफ्तारी हो चुकी है और तीन की तलाश जारी है. पुलिस इस केस में खालिस्तानी कनेक्शन की भी जांच कर रही है. देखें वीडियो.
Khalistani link emerges in the Greta toolkit probe. Addressing a press conference, Delhi police say activist Disha Ravi and Nikita Jacob part of meeting with pro-Khalistan group to create unrest on Republic day. Watch the video to know more.