दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम Twitter के लाडो सराय दफ्तर पहुंची है. स्पेशल सेल की टीम टूल किट मामले की जांच को लेकर Twitter के दफ्तर पहुंची है. इतना ही नहीं गुरग्राम के Twitter के दफ्तर पर भी स्पेशल टीम पहुंचने वाली है. यानी कि एक साथ Twitter के 2 दफ्तर पर स्पेशल सेल जांच के लिए पहुंची है. इससे पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने टूलकिट मामले में ट्विटर इंडिया के प्रमुख मनीष माहेश्वरी को नोटिस भेजा था. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
A team of the Delhi Police Special Cell landed at the office of Twitter India in the national capital's Lado Sarai area on Monday. At the same time, a second team reached the office of the social media giant in Gurugram. Watch the video for more information.