scorecardresearch
 
Advertisement

किसानों के चक्का जाम से निपटने के लिए कैसी हैं दिल्ली पुलिस की तैयारियां?

किसानों के चक्का जाम से निपटने के लिए कैसी हैं दिल्ली पुलिस की तैयारियां?

दिल्ली में किसानों के आंदोलन की सारी दुनिया में चर्चा हो रही है. साजिश के भी आरोप लग रहे हैं. इधर किसानों के भी तेवर कड़े होते जा रहे हैं. इस सबने दिल्ली पुलिस की चुनौती को बढ़ा दिया है. 6 फरवरी को किसान देशभर में चक्का जाम करने वाले हैं. 26 तारीख को किसान नेताओं की वादाखिलाफी का शिकार बनी दिल्ली पुलिस अब कोई भी चांस लेने को तैयार नहीं है इसीलिए दिल्ली पुलिस 26 जनवरी जैसी हिंसा को दोबारा रोकने के लिए एक खास तरह के जाल को बिछा ही है. ऐसे में दिल्ली पुलिस की क्या तैयारी है. देखें

Delhi police have stepped up security measures in view of the protesting farmer unions' call for a countrywide 'chakka jam' on Saturday by Samyukta Kisan Morcha. The chakka jam has been scheduled for February 6. While the farmer unions have said they will not enter Delhi, the police are keeping a close watch on the protesters who may have entered the national capital in the past few days.

Advertisement
Advertisement