दिल्ली पुलिस लगातार टूलकिट मामले में अपनी जांच तेज करती जा रही है. पुलिस का मानना है कि टूलकिट मामले में निकिता जैकब का बड़ा रोल है. दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक निकिता एक कमिटेड ऑपरेटर है. यानी वो सिर्फ यूं ही इसमें शामिल नहीं हुई थी, बल्कि वो इसे लेकर समर्पित आंदोलनकारी थी. निकिता और पीटर फ्रेडरिक के बीच हुए व्हाट्सअप चैट से पुलिस इस नतीजे पर पहुंची है. चैट के दौरान पीटर पूछता है कि कौन-सा वीपीएन बेहतर होगा. पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.
As Delhi Police digs deeper into the toolkit case, it has found that Nikita Jacob had a bigger role to play in the conspiracy behind the toolkit. According to Delhi Police sources Nikita Jacob is a 'committed operator'. WhatsApp chats of Nikita and Frederik also reveals the same, in which Frederik is asking for a better VPN. Watch video