दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से बिगड़े हालातों को काबू में लाने के लिए कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए गए हैं. कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग (CAQM) ने इससे जुड़े आदेश जारी कर दिए. इसके मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में सभी स्कूल, कॉलेजों और शिक्षण संस्थानों को अगले आदेश तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, आजतक से खास बातचीत में परिवहन मंत्री ने बताया कि केजरीवाल सरकार प्रदूषण कंट्रोल करने के लिए क्या कर रही. परिवहन मंत्री ने बताया कि CAQM द्वारा जारि किए गए दिशानिर्देष पर दिल्ली में काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि हमें खुशी होगी अगर दूसरे राज्य भी इन दिशानिर्देष को लागू करें. देखें और क्या बोले कैलाश गहलोत.
The Commission for Air Quality Monitoring has issued directions to Delhi and neighbouring states to shut all educational institutions until further notice, owing to the pollution. Watch the video for more information.