scorecardresearch
 
Advertisement

फिर डूबी नजर आई Delhi, सड़कों पर लगा रहा घंटों जाम, देखें तस्वीरें

फिर डूबी नजर आई Delhi, सड़कों पर लगा रहा घंटों जाम, देखें तस्वीरें

आज दिल्ली दरिया जैसी नजर आई। उत्तर से दक्षिण तक और पूरब से पश्चिम तक. महज एक घंटे की बारिश के बाद दिल्ली डूब गई. सड़कों पर सैलाब नजर आया. गाड़ियां सैलाब को चीरकर निकलती दिखीं. कई जगहों पर गाड़ियों के बंद पड़ जाने से रफ्तार पर ब्रेक लगा और लंबे जाम का सामना करना पड़ा. दिल्ली के 10 तस्वीरें बता रही हैं कि दिल्ली कितनी लाचार नजर आई. और ये नौबत हर साल आती है. एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट से लेकर इंडिया गेट तक और दक्षिण दिल्ली के पॉश इलाके जलमग्न नजर आए. संगम विहार में थाना डूब गया तो एयरपोर्ट जा रही बस में स्वीमिंग पूल नजर आया. देखें वीडियो.

Waterlogging was seen in Delhi after just one hour of rain. The area from Supreme Court to India Gate and the posh areas of South Delhi was seen submerged. Also, a police station in Sangam Vihar was drowned. Apart from that rainwater also entered in a bus going to the airport. Along with this heavy traffic jams were seen all over the country. Watch video.

Advertisement
Advertisement