scorecardresearch
 
Advertisement

Weather update: पहाड़ से लेकर मैदानों तक में ठंड का कहर! देखें यह रिपोर्ट

Weather update: पहाड़ से लेकर मैदानों तक में ठंड का कहर! देखें यह रिपोर्ट

इस बार ठंड ज्यादा खतरनाक होने वाली है. इसबार जाड़े का मौसम भयानक होने वाला है, क्योंकि नवंबर से ठंड ने अपने तेवर दिखाने शुरु कर दिए हैं. बीच नवंबर में ही कई जगहों से बर्फबारी की तस्वीरें आनी शुरु हो गईं थी. जितने भी पहाड़ी इलाके या राज्य हैं वो सफेद होने लगे थे. जबकि आमतौर पर नवंबर में बर्फबारी का दूर-दूर तक कोई सोचनेवाला नहीं होता. अगर दिल्ली की बात करें तो दिल्ली में इस बार नवंबर का महीना 71 सालों में सबसे ठंडा रहा है. वर्ष 1949 के बाद यह दूसरी बार है जब नवंबर का औसत तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. बीते रविवार तक बीते दस सालों में नवंबर का महीना सर्द रहा था. जबकि एक नवंबर से 30 नवंबर के औसत तापमान को देखें तो 71 साल बाद सबसे सर्द महीना रहा है. देखें वीडियो.

The month of November was the coldest in the national capital in 71 years, with the mean minimum temperature dropping to 10.2 degrees Celsius, according to the India Meteorological Department.Delhi had recorded a mean minimum temperature of 10.2 degrees Celsius in November 1949. Watch this report.

Advertisement
Advertisement