देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर कोरोना की कैपिटल बनने की कगार पर है. हर रोज बढ़ते औसतन 6 हजार मरीज ये सवाल उठा रहे हैं कि बदलते मौसम और बदलती फिजा क्या इस महामारी के खौफ को बढ़ाने का काम करेंगे? सिर्फ दिल्ली ही नहीं, कोरोना का कहर देश के बाकी राज्यों में भी देखने को मिल रहा है. रविवार को ही बीजेपी और कांग्रेस के तीन बड़े नेता कोरोना पॉजिटिव हो गए. देश में पिछले 24 घंटे में करीब 41 हजार नए मामले सामने आए हैं. आशंका जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में सावधानी न बरती गई तो इसका विकराल रूप देखने को मिल सकता है. कितना ही कहा गया, कितना ही सुना गया लेकिन बीती रात एनसीआर की सड़कों से लेकर आसमान तक जो हुआ, उसने रविवार की सुबह ही बदरंग कर दी. आसमान से नीला रंग नदारद था, हवा में घुटन थी और प्रदूषण का बढ़ा स्तर सावधानी बरतने की सारी तैयारियों को मुंह चिढ़ा रहा था. देखिए बेहद खास कार्यक्रम, चित्रा त्रिपाठी के साथ.