scorecardresearch
 
Advertisement

Afghanistan के हालात पर भारत में मंथन, समझिए कितना अहम है 'दिल्ली डायलॉग'

Afghanistan के हालात पर भारत में मंथन, समझिए कितना अहम है 'दिल्ली डायलॉग'

जिसके भविष्य को लेकर आज नई दिल्ली में भारत समेत 8 देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार यानी NSAs की मीटिंग हुई, इस मीटिंग का नाम Delhi Regional Security On Afghanistan रखा गया. इस मीटिंग की अध्यक्षता भारत के NSA अजीत डोभाल ने की, जिसके लिए भारत आए सात देशों के NSAs ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी औपचारिक मुलाकात की है. अफगानिस्तान के मसले पर ऐसी ही दो बैठकें हो चुकी हैं. सितंबर 2018 और दिसंबर 2019 के बाद इस तीसरी बैठक की मेजबानी भारत ने की है. इस बैठक का एजेंडा क्या था और भारत के लिए इसके क्या मायने हैं इस वीडियो में समझें.

Afghanistan and its territories cannot be used for sheltering or training terrorists, or to finance acts of terrorism, a regional security summit hosted by India and attended by eight nations, including Russia and Iran, announced on Wednesday afternoon. In this video, understand about what is Delhi Regional Security on Afghanistan.

Advertisement
Advertisement