scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi Riots: मुश्किल में Umar Khalid, पुलिस ने मांगी 10 दिन की कस्टडी

Delhi Riots: मुश्किल में Umar Khalid, पुलिस ने मांगी 10 दिन की कस्टडी

दिल्ली हिंसा की जांच कर रही पुलिस की स्पेशल सेल ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के पूर्व छात्र उमर खालिद को गिरफ्तार किया है. उमर खालिद की गिरफ्तारी बीती रात करीब दो घंटे की पूछताछ के बाद हुई. उमर खालिद की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कराई गई. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मामले की सुनवाई कर रहे एडिशनल सेशन जज अमिताभ रावत से उमर खालिद की 10 दिन की रिमांड मांगी.

The Delhi Police on Monday sought Umar Khalid’s 10-day custody as they produced him before the Karkardooma district court via video conferencing a day after arresting the activist under the anti-terror law Unlawful Activities Prevention Act (UAPA) for alleged role in the conspiracy behind the February riots in the national capital.

Advertisement
Advertisement