scorecardresearch
 
Advertisement

Unlock 4 की तरफ Delhi, 50% क्षमता के साथ बार और रेस्टोरेंट खोलने की इजाजत

Unlock 4 की तरफ Delhi, 50% क्षमता के साथ बार और रेस्टोरेंट खोलने की इजाजत

दिल्ली में कोरोना के मामलों में कमी आने के साथ ही दिल्ली पुराने रूप में लौटने लगी है. दिल्ली सरकार ने अनलॉक-4 के तहत अब बार और रेस्टोरेंट को खोलने की भी इजाजत दे दी है.. कल से बार और रेस्टोरेंट खोलने की भी इजाजत दी गई है. दिल्ली सरकार की घोषणा के मुताबिक अब राजधानी में 50% क्षमता के साथ ये दोनों खोले जा सकेंगे. हालांकि दोनों के खुलने और बंद होने का समय अलग रहेगा. सरकार के मुताबिक बार दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक खोले जा सकेंगे. देखें वीडियो.

As corona cases decrease, Delhi is ready for unlock 4. The Delhi government has now given permission to open bars and restaurants According to the announcement of the Delhi government, now both of these can be opened in the capital with 50% capacity. Watch video.

Advertisement
Advertisement