scorecardresearch
 
Advertisement

AAP विधायक ने दिल्ली विधानसभा में लहराईं नोटों की गड्डियां! देखें VIDEO

AAP विधायक ने दिल्ली विधानसभा में लहराईं नोटों की गड्डियां! देखें VIDEO

दिल्ली विधानसभा में लगातार तीसरे दिन हंगामा हुआ है. AAP विधायक मोहिन्दर गोयल ने सदन में नोटों की गड्डियां लहराईं. मोहिन्दर गोयल का आरोप है कि बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में भर्ती के लिए टेंडर निकला है. जिसमें रिश्वतखोरी हो रही है, कर्मचारी इस मामले को लेकर अस्पताल में स्ट्राइक पर बैठे, वहां उनके साथ मारपीट हुई. मैंने इसे लेकर DCP से कंप्लेन की.

There has been an uproar in the Delhi Assembly for the third consecutive day. AAP MLA Mohinder Goyal waves bundles of notes in the House. Mohinder Goyal alleges that a tender has been issued for admission in Baba Saheb Ambedkar Hospital through huge amount of bribe.

Advertisement
Advertisement