scorecardresearch
 
Advertisement

अजय मिश्र टेनी के इस्तीफे को लेकर Delhi की सड़कों पर Youth Congress, फूंके पुतले

अजय मिश्र टेनी के इस्तीफे को लेकर Delhi की सड़कों पर Youth Congress, फूंके पुतले

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी लगातार विपक्ष के निशाने पर हैं. उनके इस्तीफे की मांग पर विपक्ष ने आज संसद में फिर हंगामा किया और कार्यवाही नहीं चलने दी. अजय मिश्रा को लेकर विपक्ष सड़क से ससंद तक लगातार हमलावर है. मीडिया से बदसलूकी वाले वीडियो के वायरल होने के बाद अजय मिश्रा की चौतरफा आलोचना हो रही है और इसके बाद विपक्ष ने भी हल्ला बोल तेज कर दिया है. अजय मिश्रा के खिलाफ विरोध का मोरचा संसद के बाहर भी जारी है, यूथ कांग्रेस ने भी आज प्रदर्शन किया. सड़कों पर उतरे यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अजय टेनी के खिलाफ नारेबाजी की, उनके पुतले जलाये और जमकर हंगामा किया. देखें ये वीडियो.

Union Minister of State for Home, Ajay Mishra Teni is being targeted by the opposition. The opposition is demanding his resignation in the Lakhimpur Kheri case. The opposition created a ruckus in the Parliament today. Youth Congress also demonstrated against him, today. Youth Congress workers took to the streets raised slogans against Ajay Teni and burnt his effigies. Watch this video.

Advertisement
Advertisement