scorecardresearch
 
Advertisement

बेहद संक्रामक है Delta Plus Variant, जीनोम सीक्वेसिंग के जरिए की जा रही है पहचान

बेहद संक्रामक है Delta Plus Variant, जीनोम सीक्वेसिंग के जरिए की जा रही है पहचान

कोरोना का डेल्टा वेरिएंट पहली बार भारत में मिला और अब भारत में ही वायरस ने एक बार फिर अपनी शक्ल और तौर-तरीके बदल लिए हैं. वैज्ञानिकों की मानें तो नया ये वेरिएंट बेहद संक्रामक है और इसके फैलने की रफ्तार तेज है. डेल्टा प्लस वायरस की पहचान जीनोम सीक्वेसिंग के जरिए की जाती है. लेकिन नए वेरिएंट के इतनी तेजी से दूसरे राज्यों में फैलने की कोई पुख्ता वजह अभी सामने नहीं आ रही है. देखें ये रिपोर्ट.

The delta variant of Corona was found in India for the first time and now the virus has once again changed its appearance in India. According to scientists, this new variant is highly contagious. Delta Plus virus is identified through genome sequencing. But the reason for its rapid spread to other states is yet to be known. Watch this report.

Advertisement
Advertisement