दिल्ली में ऑपरेशन बुलडोजर पूरे जोरजोर से चल रहा है. कल शाहीन बाग से बैरंग लौटा बुलडोजर आज मंगोलपुरी और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में पहुंचा तो जमकर तोड़फोड़ भी हुई. फुटपाथ पर बने चबूतरों से लेकर दुकानों तक काफी कुछ ढहाया. शुरूआती कार्रवाई शांतिपूर्ण रही लेकिन कुछ ही देर में मौके पर पहुंचे आप विधायक मुकेश अहलावत बुलडोजर के सामने आ डटे. आप का आरोप है कि मंगोलपुरी में पुलिस से बातचीत के बाद 90 फीसदी अवैध निर्माण लोगों ने खुद हटा लिए हैं, फिर भी एमसीडी जबरन तोड़फोड़ कर रही है. देखें
Bulldozers rolled into Delhi's New Friends Colony and Mangolpuri to remove illegal structures amid heavy security arrangements. The demolition drive comes a day after similar action was taken in Shaheen Bagh. The South Delhi Municipal Corporation (SDMC) is pushing ahead with its anti-encroachment drive across the national capital.