शुक्रवार यानी जुमे के दिन देश भर में कश्मीर से लेकर हैदराबाद तक और दिल्ली से लेकर बंगाल तक एक साथ प्रदर्शन किया गया. इस देश व्यापी प्रदर्शन की एक ही बड़ी मांग थी कि नूपुर शर्मा को गिरफ्तार किया जाए. कई जगह नमाज पढ़कर निकलने वाले प्रदर्शनकारियों ने उपद्रव की कोशिश भी की है. दिल्ली के जामा मस्जिद परिसर के अंदर दिल्ली पुलिस विरोधी नारेबाज़ी हुई. कुछ जगहों पर प्रदर्शनकारी नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी से लेकर फांसी तक की मांग वाले पोस्टर लहराते दिखाई पड़े. हालांकि पुलिस की चौकसी की वजह से छिटपुट झड़प के अलावा देश के किसी हिस्से में कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. लेकिन उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, देवबंद, सहारनपुर जैसे इलाकों में पुलिस को प्रदर्शनकारियों पर बल प्रयोग करना पड़ा है. देखें जुम्मे के दिन देश के किन हिस्सों में प्रदर्शन हुए हैं.