scorecardresearch
 
Advertisement

Udaipur Murder के विरोध में हरिद्वार, कर्नाटक में आक्रोश, उठी आरोपियों को फांसी की मांग

Udaipur Murder के विरोध में हरिद्वार, कर्नाटक में आक्रोश, उठी आरोपियों को फांसी की मांग

उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल मर्डर केस पर लोग आक्रोशित हैं. कन्हैया लाल की हत्या के खिलाफ कई शहरों में प्रदर्शन जारी हैं. कर्नाटक के बेल्लारी जिले में बाइक रैली निकाली गई और पुतले फूंके गए. उत्तराखंड के हरिद्वार में कन्हैया की हत्या के विरोध में भारी संख्या में संत सड़क पर उतर आये हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं. आक्रोशित लोग आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं. उधर अमरावती में उमेश कोल्हे मर्डर केस के आरोपियों को लेकर एनआईए किसी अज्ञात जगह पर पूछताछ कर रही है. इस बीच अमरावती पुलिस ने उस बाइक को बरामद कर लिया है, जिसका इस्तेमाल उमेश कोल्हे की हत्या में आरोपियों ने किया था. देखें पूरी खबर.

People are angry over Tailor Kanhaiya Lal's Murder in Udaipur. Demonstrations are going on in many cities. A bike rally was taken out and effigies were burnt in Bellary, Karnataka. A large number of saints came out on the road and demanded death punishment for the accused. Watch the full news.

Advertisement
Advertisement