झारखंड स्थित देवघर के त्रिकुट पर्वत पर रोपवे हादसे में फंसे लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है. वायु सेना, एनडीआरएफ और ITBP की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हैं. जिस जगह लोग फंसे हैं वहां पर ट्राली और जमीन के बीच करीब पंद्रह फीट का फासला है. यही वजह है कि रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही हैं. ये हादसा तब हुआ जब रविवार को लोग रोपवे के जरिए ट्रॉली पर सवार होकर त्रिकुट पर्वत पर जा रहे थे. एक ट्रॉली पत्थर से टकरा गई, जिसके बाद तारों पर लोड पड़ा और ट्रलियां रुक गईं. हादसे में दो लोगों की जान चली गई. एक की जान रेस्क्यू के दौरान खाई में गिरने की वजह से हुई. देखें ये रिपोर्ट.