scorecardresearch
 
Advertisement

Deoghar Accident: ट्रॉलियों में टक्कर के बाद मची चीख पुकार, देखें घटना से पहले का एक्सक्लूसिव वीडियो

Deoghar Accident: ट्रॉलियों में टक्कर के बाद मची चीख पुकार, देखें घटना से पहले का एक्सक्लूसिव वीडियो

देवघर रोपवे हादसे का एक नया दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है. जिस वक्त हादसा हुआ ट्रॉली में सवार लोगों में हड़कंप मची गया. चीख पुकार मच गयी. भगवान को याद करते लोगों की आवाजें वीडियो में सुनाई दे रही हैं. ट्रॉलियों में टक्कर के ठीक पहले का ये वीडियो है. ट्रॉली में सवार विनय दास के परिवार ने ये वीडियो बनाया है. वीडियो में त्रिकूट पहाड़ की ऊंचाई साफ दिख रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक झटके में रोपवे हिल गया. हादसे के बाद रोपवे में काम करने वाला पन्नालाल लोगों के लिए देवदूत बन गया. उसने रेस्क्यू शुरू होने से पहले नीचे की ट्रॉलियों से कई लोगों को सुरक्षित निकाल लिया था. देखें ये एक्सक्लूसिव वीडियो.

A new video of the Deoghar ropeway accident has surfaced. This video was shot just before the accident happened. The family of Vinay Das riding in the trolley has made this video. It can be seen in the video how the ropeway shook after the trolleys collided. People started screaming after that. Watch this exclusive video.

Advertisement
Advertisement