scorecardresearch
 
Advertisement

Tamil Nadu में बाढ़ और बारिश से तबाही, देखें Andhra Pradesh में कैसे हैं हालात

Tamil Nadu में बाढ़ और बारिश से तबाही, देखें Andhra Pradesh में कैसे हैं हालात

बाढ़ और बारिश ने तमिलनाडु में तबाही मचा दी है. कन्याकुमारी के पास कुलशेखरम में थिरपारप्पू झरने में बारिश के बाद इतना पानी आ गया है है मंजर देखकर डर लगता है. झरने से इतनी रफ्तार के साथ पानी गिर रहा है कि आसपास के सारे लोग सुरक्षित जगह पर चले गए है. आंध्रप्रदेश के कई शहरों में भारी बारिश के बाद जलभराव हो गया है. तीर्थनगरी तिरपति भी पानी पानी हो गई है. आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम की जिंदगी पटरी से उतर चुकी है. तमाम घरों में बाढ़ का पानी घुस चुका है. आंध्र के उत्तर तटीय इलाकों में बाढ़ ने सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है. चित्तूर में भी सड़कों पर सिर्फ पानी नजर आ रहा है. गलियां, सड़कें सब कुछ पानी में डूबी हैं. देखें ये रिपोर्ट.

Floods and rains have wreaked havoc in Tamil Nadu. Thirparappu waterfall in Kulasekharam near Kanyakumari is overflowing. Local people have gone to a safe place. Waterlogging has occurred in many cities of Andhra Pradesh after heavy rains. Flood water has entered all the houses in Srikakulam. The floods have caused the most damage in the northern coastal areas of Andhra. Watch this report.

Advertisement
Advertisement