आधा हिंदुस्तान इस वक्त भारी बारिश से परेशान है. उत्तर से लेकर दक्षिण तक आसमान से आफत बरस रही है. शहर टापू में तब्दील हो गए हैं. सड़कों में सैलाब बह रहा है. मॉनसून ने पहाड़ से लेकर मैदान तक हाहाकार मचा रखा है. भारी बारिश के बाद नदियों में जबरदस्त उफान है. नदियों के किनारों पर कटाव हो रहा है. एक तस्वीर गोदावरी नदी की आई है, जहां कटान की वजह से एक मंदिर सैलाब में समा गया. देखें ये रिपोर्ट.
Half of India is troubled by heavy rains at this time. Disaster is raining from the sky from north to south. Cities have turned into islands. There is a flood in the streets. Monsoon has created a ruckus from mountain to plain.