scorecardresearch
 
Advertisement

Flood Disaster: भारी बारिश की तबाही, बाढ़ से हाहाकार, सैलाब का कहर... देखें जल तांडव

Flood Disaster: भारी बारिश की तबाही, बाढ़ से हाहाकार, सैलाब का कहर... देखें जल तांडव

देश के ज्यादातर राज्य इस समय भीषण बाढ़ की मार झेल रहे हैं. भारी बारिश सिर्फ मैदानी इलाकों में ही नहीं बल्कि पहाड़ों पर भी कहर बरपा रही है. बाढ़ कहर देश में कुछ इस कदर है कि ज्यादातर नदियां अपने खतरे का निशान पार कर चुकी हैं, करोड़ों लोग इससे प्रभावित हैं, लाखों लोग बेघर हो चुके हैं और सैकड़ों की जान जा चुकी है. लोग अपना घर छोड़ कर भागने को मजबूर हैं. आर्मी और वायुसेना राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं. नेता और मंत्री बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं और राहत पैकेज का ऐलान कर रहे हैं. देखें ये रिपोर्ट.

Most of the states of the country are currently facing severe floods. Heavy rains are wreaking havoc in the plains and on the mountains. Most of the rivers have crossed their danger mark, crores of people are affected by it and lakhs have become homeless. Army and Air Force are engaged in relief and rescue work. Watch this report.

Advertisement
Advertisement