मकर संक्रांति के पावन मौके पर गंगा के घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है हैं. प्रयागराज में संगम पर श्रद्धालु संगम की पावन धारा में आस्था की डुबकी लगा रहे है. हालांकि घने कोहरे और कड़ाके की ठंड ने मुश्किल थोड़ी बढ़ा दी है. हरिद्वार में भी सूर्य उपासना के पर्व मकर संक्रांति पर त्रिवेणी के पावन जल में भक्त डुबकी लगा रहे हैं. मकर संक्रांति के दिन स्नान दान का बड़ा महत्व है. कहते हैं आज के दिन किए गए दान का 10 गुना लाभ मिलता है. इस पर्व के मौके पर तिलकुट, चूड़ा, दही और गुड़ खाने की पुरानी परंपरा है. देखें
Devotees from across the country took a holy dip at the confluence of the River Ganga on the occasion of Makar Sankranti this morning. Watch video.