scorecardresearch
 
Advertisement

कैसा द‍िखता है भारत का अंतिम छोर धनुषकोडी, क्या है पौराण‍िक महत्व, जानें

कैसा द‍िखता है भारत का अंतिम छोर धनुषकोडी, क्या है पौराण‍िक महत्व, जानें

रामेश्वरम का धनुषकोडी गांव भारत का अंतिम छोर है, जो भारत और श्रीलंका के बीच एकमात्र स्‍थलीय सीमा है. इसी जगह पर हिंद महासागर और बंगाल की खाड़ी के पानी का मिलन होता है. हिंदू मान्यताओं के मुताबिक, विभीषण के कहने पर श्री राम ने अपने धनुष के एक सिरे से सेतु को तोड़ दिया था. इसलिए इस जगह का नाम धनुषकोडी रखा गया था. देखें पूरी खबर.

Advertisement
Advertisement