scorecardresearch
 
Advertisement

Dharamshala में Cloud Burst से तबाही, खिलौनों की तरह बही कारें, VIDEO

Dharamshala में Cloud Burst से तबाही, खिलौनों की तरह बही कारें, VIDEO

देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का कहर देखने को मिल रहा है. पहाड़ी इलाकों में हो रही जोरदार बारिश से हालात खराब हो गए हैं. धर्मशाला से बाढ़ की हाहाकारी तस्वीरें सामने आई है. बीच बाजार बाढ़ का पानी इस रफ्तार के साथ आया कि बड़ी-बड़ी कारें इसमें बहने लगीं. बाढ में कई जगह मकान बह गए तो कई जगह अचानक आई बाढ़ में गाडियां भी बह गईं. धर्मशाला में कल देर रात से भारी बारिश हो रही है. भगसुनाग में पार्किंग भी तालाब में तब्दील हो गई. रक्कड़ इलाके में सड़क नाले में तब्दील नजर आई तो दूसरे इलाकों में हालत खराब है. आपको बता दें कि बीते दिन मौसम ने कई राज्यों में जमकर तबाही मचाई है. हिमाचल प्रदेश में बादल फटा, वहीं कई जगह तेज़ बारिश हुई. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में भी बादल फटने के कारण कई गांवों को नुकसान पहुंचा. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

A cloudburst in Dharamshala has triggered a flash flood, washing away vehicles and causing damage to properties in the Bhagsu Nag area. Several videos have been shared by locals as well as the authorities on Twitter. A video clip, shot from the balcony of a building, shows dreadful visuals of a huge amount of water gushing rapidly through the parked vehicles. Watch the video.

Advertisement
Advertisement