scorecardresearch
 
Advertisement

'मास्क कहां है?' लापरवाह लोगों से बच्चा पूछ रहा सवाल, VIDEO हुआ वायरल

'मास्क कहां है?' लापरवाह लोगों से बच्चा पूछ रहा सवाल, VIDEO हुआ वायरल

कोरोना काल में अनलॉक के बाद खुलेआम कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है. सरकार कितनी भी तैयारी कर ले लेकिन अगर ये लापरवाही नहीं रुकी तो सारे इंतजाम कम पड़ सकते हैं. दूसरी लहर में हमने लोगों को बेड, ऑक्सीजन और दवाइयों के लिए तरसते देखा. वो तस्वीरें कोई नहीं भूल सकता. मगर फिर भी लोग सबकुछ जानते हुए भी कोरोना की तीसरी लहर को न्योता दे रहे हैं. धर्मशाला का एक वीडियो आजकल वायरल है, जिसमें एक बच्चा हाथ में डंडा लेकर लोगों से मास्क के बारे में पूछ रहा है. देखिए Video.

A video of a kid scolding people for not wearing mask on the crowded street of Dharamshala has gone viral on the internet. In the video, most of the tourists are seen without mask and the kid asks all the passerby to follow COVID-19 norms. Watch the video.

Advertisement
Advertisement