scorecardresearch
 
Advertisement

Kalicharan Arrested: देखें कैसे पकड़ा गया महात्मा गांधी पर अभद्र टिप्पणी करने वाला कालीचरण

Kalicharan Arrested: देखें कैसे पकड़ा गया महात्मा गांधी पर अभद्र टिप्पणी करने वाला कालीचरण

26 दिसंबर की रात केस दर्ज होने के बाद कालीचरण की तलाश में रायपुर पुलिस की कई टीमें मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और दिल्ली की खाक छान रही थी लेकिन कामयाबी मिली खजुराहो के पास बागेश्वर धाम में. इसमें सीसीटीवी तस्वीरों ने अहम भूमिका निभाई. मध्य प्रदेश बीजेपी शासित सूबा है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है. ऐसे में एमपी में आकर छत्तीसगढ़ पुलिस कालीचरण को पकड़ ले गई ये मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को रास नहीं आया. तुरंत आपत्ति का एंगल निकाला. इस पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री तुरंत जवाब भी दिया. बाद में इस विवाद में छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री भी कूद गए. उन्होंने कहा कि अपराधी की गिरफ्तारी मुख्य मुद्दा है, बाकी आपत्तियां गैरजरूरी हैं. देखें ये खास रिपोर्ट.

After FIRs were registered on the night of 26 December, many teams of Raipur Police were searching Madhya Pradesh, Maharashtra, and Delhi for Kalicharan. Today the search was over in Bageshwar Dham near Khajuraho. CCTV pictures played an important role in this. Kalishcharan was arrested for making indecent comments on Mahatma Gandhi. Understand how he was arrested.

Advertisement
Advertisement