scorecardresearch
 
Advertisement

घोटाले में फरार कारोबारी Mehul Choksi डोमिनिका में पकड़ा गया, जल्द लाया जायेगा भारत

घोटाले में फरार कारोबारी Mehul Choksi डोमिनिका में पकड़ा गया, जल्द लाया जायेगा भारत

घोटाले में फरार हीरा कारोबारी मेहुल चौकसी डोमिनिका में पकड़ा गया. उसे जल्द ही भारत लाने के रास्ते तलाशे जा रहे हैं. चोकसी पहले एंटिगुआ में छिप कर रह रहा था लेकिन सख्ती बढ़ने के बाद वो डोमिनका भाग गया. एंटिगुआ में चोकसी के खिलाफ पहले भारत को सौंपने के मामले चल रहे हैं. एंटिगुआ सरकार के सूत्रों का कहना है कि चोकसी चूंकि डोमिनिका का नागरिक नहीं तो ऐसे में उसे भारत को सौंपा जा सकता है.

Wanted diamond trader Mehul Chauksi has been caught in Dominica. He will be brought to India soon. Choksi was hiding in Antigua, but later he fled to Dominica. In Antigua, there are ongoing cases of handing him over to India. Sources in the Antigua government say that since Choksi is not a citizen of Dominica, he can be handed over to India.

Advertisement
Advertisement