scorecardresearch
 
Advertisement

Coronavirus को जैविक हथियार बनाकर इस्तेमाल की तैयारी में था China? सामने आए दस्तावेज

Coronavirus को जैविक हथियार बनाकर इस्तेमाल की तैयारी में था China? सामने आए दस्तावेज

क्या पूरी दुनिया में कोहराम मचाने वाला कोरोना वायरस चीन का जैविक हथियार है? इस बात की आशंका कई बार दुनिया के कई देश जता चुके हैं. लेकिन इस बार अमेरिका के हाथ एक ऐसा दस्तावेजी सबूत लगा है. जो सीधे तौर पर इशारा करता है कि चीन पिछले कई वर्षों से इस बात पर रिसर्च कर रहा था कि कोरोना वायरस का जैविक हथियार के रूप में इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है. अमेरिकी खुफिया विभाग को ऐसे चीनी दस्तावेज मिले हैं जिनमें चीन के वैज्ञानिक और स्वास्थ्य अधिकारियों ने वायरस को जैविक हथियार में बदलने के फॉर्मूले से लेकर जैविक हथियारों के इस्तेमाल और उसके असर पर विस्तार से लेख लिखे हैं. देखिए ये रिपोर्ट.

According to media reports referring to documents obtained by the US State Department, Chinese military scientists allegedly investigated weaponising coronaviruses five years before the COVID-19 pandemic and may have predicted a World War III fought with biological weapons. Watch a detailed report in the video.

Advertisement
Advertisement