लखनऊ में करीब ढाई हजार करोड़ की लागत से बना, लुलु मॉल जिस दिन से खुला है, उसी दिन से चर्चा में है. पिछले दो हफ्ते से लुलु मॉल की चर्चा ज़बरदस्त रही है. लुलु मॉल में नमाज़ की वीडियो सामने आया तो हिंदू संगठनों ने हंगामा काट दिया लेकिन अब लुलु मॉल से जुड़ी एक बेहद चौंकाने वाली खबर वायरल हो रही है. खबर ये है कि मॉल में नमाज़ पढ़ने वालों में तीन हिंदू लड़के शामिल थे. सवाल ये भी उठ रहे हैं कि क्या जानबूझकर विवाद भड़काने के लिए मॉल में नमाज़ पढ़ी गई. देखें इस खबर का वायरल टेस्ट।
A very shocking news related to Lulu Mall is going viral. The news is that three Hindu boys were among those who offered Namaz in the mall. Questions are also being raised whether Namaz was offered in the mall intentionally to incite controversy. Watch this video to know more.